Wednesday, 13 Mar 2024
हिंदू शास्त्रों में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। बुधवार का दिन प्रथन पूजनीय भगवान गणेश जी को समर्पित है।
इस दिन विधिविधान के साथ गणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही, व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है।
किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत अगर गणेश जी की पूजा और उनके नाम के साथ की जाए, तो वे सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं।
गणेश जी के नाम मात्र से ही व्यक्ति के कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। सफलता के मार्ग खुलते हैं।
बुधवार के दिन व्रत रखना भी बहुत फलदायी माना गया है। इस दिन किए गए कुछ उपाय आपकी पैसों की समस्या को दूर करते हैं।
अगर आप काफी लंबे समय से नौकरी में असफलता का सामना कर रहे हैं तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाकर उन्हें तिलक या सिंदूर लगाए। इसके बाद उनके माथे से तिलक लेकर अपने माथे पर लगा ले।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे गणेश जी की कृपा बनी रहती है। साथ ही, अगर तिलक लगाकर किसी कार्य के लिए जाएंगे, तो उसमें सफलता हासिल करेंगे।
ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे आम के पत्ते