Thursday, 04 May 2023
57 साल के सलमान ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने कहा जब सही समय आएगा वो शादी कर लेंगे
एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा की- जब ऊपर वाला चाहेगा तब होगी, शादी के लिए दो लोगो की जरुरत होती है
जब मैने हाँ कहा तब किसी और ने मना कर दिया जब किसी और ने हाँ कहा तब मैने इंकार कर दिया
जब दोनों तरफ से हाँ होगी तब हो जाएगी, में चाहता हु इस बार यह पहला और आखिरी हो
सलमान खान ने यह भी बताया की वो अपना खुद का बच्चा चाहते है लेकिन भारतीय कानून के हिसाब से यह मुमकिन नहीं है
वंही करन जौहर के पिता बनने पर सलमान ने कहा की वही मेरा प्लान था लेकिन अब शायद लॉ change हो गया है
मुझे बच्चे काफी पसंद है लेकिन बच्चो के साथ माँ भी आती है, हमारे घर में कई सारी माँ है, वो उनका ख्याल रख लेंगी, लेकिन मेरे बच्चो की रियल माँ मेरी पत्नी होगी
सुबह उठते ही हथेली देखना क्यों होता है शुभ जानिए