अपनी अदाओं से Ananya Pandey ने फिर ढाया फैंस पर कहर, ये तस्वीरें देख बेकाबू हो रहे लोग
Paliwalwani

अपनी अदाओं से Ananya Pandey ने फिर ढाया फैंस पर कहर, ये तस्वीरें देख बेकाबू हो रहे लोग

Friday, 02 Jun 2023

Image Credit : Instagram
ananya pandey photoshoot
Paliwalwani

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का जलवा है और लाखों फैंस उन्हें फॉलो करते हैं. अपनी फैशन सेंस और शानदार फिगर से वे फैंस को लगातार दीवाना बनाए रखती हैं. उनकी कई अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे अपने हुस्न का कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं.

hot photos
Paliwalwani

इस तस्वीर में अनन्या पांडे ब्लू कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं. उन्होंने कंधे पर लाल रंग का खुला कपड़ा पहन रखा है, जिसमें उनकी भरपूर जवानी बाहर छलकती हुई नजर आ रही है. इस फोटो को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं.

bollywood celetebs

इन तस्वीरों में अनन्या पांडे किसी समुद्री बीच पर दिख रही हैं. उन्होंने क्रीम कलर की बिकनी पहन रखी है. इसमें उनकी खूबसूरत बैक बॉडी फैंस को मदहोश कर रही है. उनकी टोन्ड फिगर देख हर कोई बस तस्वीर को निहारे जा रहा है.

ananya pandey photoshoot

अनन्या पांडे इस तस्वीर में किसी घर या रिजॉर्ट की बाल्कनी में दिख रही हैं. उन्होंने गहरे रंग का टाइट लोअर पहना हुआ है, जिसमें उनका कर्वी फिगर साफ नजर आ रहा है. वे मोहक मुस्कान के साथ पीछे मुड़कर देख रही हैं. उनकी यह अदा लोगों को लुभा रही है.

hot photos

इस तस्वीर में अनन्या पांडे किसी तालाब के किनारे बैठकर कुछ पढ़ रही हैं. उन्होंने जींस निकर और बैकलेस ब्रा पहन रखी है. उनकी खूबसूरत कमर देखकर फैंस पागल हुए जा रहे हैं और फोटो को एकटक निहार रहे हैं.

bollywood celetebs

इस तस्वीर में उन्होंने गुलाबी रंग का शॉर्ट और सफेद रंग का टॉप पहना हुआ है. वे हाथ में पानी की बोतल और टॉवल लेकर कहीं जाती हुई दिख रही हैं. इसी ड्रेस में वे फ्लैट के अंदर शीर्षासन योग करती हुई नजर आ रही हैं. फिटनेस के प्रति उनकी दीवानगी देखकर लोग हैरान हैं.

झाड़ू के साथ ये गलती पड़ेगी आपको भारी, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Google Images
Read Now