कृति सेनन की जगह यदि ये 7 हीरोइन बनती माता ‘सीता’ तो तालियों से गूंज उठता थियेटर, देखें लिस्ट

Saturday, 13 May 2023

Image Credit : Google Images

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या अब तक कई पीरियड ड्रामा फिल्मों में काम कर चुकी है। ऐसे में दर्शकों को मानना है कि यदि ऐश्वर्या माता सीता का किरदार में नजर आती तो पर्दे पर यह किरदार कुछ और ही रंग लाता। यानी कि फैंस के मुताबिक ऐश्वर्या सीता के रोल के लिए परफेक्ट होती।

अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी प्रभास के साथ फिल्म ‘बाहुबली’ में काम किया था। वही देवसेना के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया। ऐसे में अनुष्का आदि पुरुष में मां सीता माता का किरदार निभाती तो दर्शकों के बीच फिल्म अलग छाप छोड़ती।

मृणाल ठाकुर

हाल ही में मृणाल ठाकुर ने ‘सीता रामम’ में सीता का रोल किया था और उनकी शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। ऐसे में कई लोगों ने आदि पुरुष में सीता की भूमिका के लिए मृणाल को भी सजेस्ट किया।

काजल अग्रवाल

पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, काजल अग्रवाल ‘मगधीरा’ में महारानी का किरदार निभा चुकी है। ऐसे में काजल अग्रवाल भी माता सीता के लिए परफेक्ट रहती।

सई पल्लवी

पॉपुलर एक्टर सई पल्लवी यदि कृति सेनन की जगह होती तो और भी बहुत खूबसूरत लगती। दरअसल सई पल्लवी अपने नो मेकअप लुक के लिए मशहूर है। वही सीता यदि बिना मेकअप के नजर आती तो वह ज्यादा खूबसूरत लगती। ऐसे में लोगों का मानना है कि सीता के रोल के लिए सई पल्लवी को चुनना चाहिए था।

दीपिका पादुकोण

कुछ लोगों ने पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम बताया। दरअसल दीपिका पादुकोण ‘रामलीला’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में अलग किरदार निभा चुकी है। ऐसे में लोगों का मानना है कि दीपिका भी सीता के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती थी।

आलिया भट्ट

इसके अलावा आलिया भट्ट का नाम भी सामने आया है। गौरतलब है कि आलिया भट्ट को हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में सीता के रोल में देखा जा चुका है। ऐसे में फैंस उम्मीद जता रहे थे कि यदि कृति की जगह आलिया भट्ट होती तो भी सीता का रोल काफी परफेक्ट होता।

हालांकि अब ये फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि सीता के रोल में कृति ने कितनी जान डाली है। फ़िलहाल फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है।

मोटापा कम करना है तो करे केवल इस एक फल का सेवन, कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा असर

Google Images
Read Now