कृति सेनन की जगह यदि ये 7 हीरोइन बनती माता ‘सीता’ तो तालियों से गूंज उठता थियेटर, देखें लिस्ट
Paliwalwani

कृति सेनन की जगह यदि ये 7 हीरोइन बनती माता ‘सीता’ तो तालियों से गूंज उठता थियेटर, देखें लिस्ट

Saturday, 13 May 2023

Image Credit : Google Images
kriti sanon
Paliwalwani

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या अब तक कई पीरियड ड्रामा फिल्मों में काम कर चुकी है। ऐसे में दर्शकों को मानना है कि यदि ऐश्वर्या माता सीता का किरदार में नजर आती तो पर्दे पर यह किरदार कुछ और ही रंग लाता। यानी कि फैंस के मुताबिक ऐश्वर्या सीता के रोल के लिए परफेक्ट होती।

new movie release
Paliwalwani

अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी प्रभास के साथ फिल्म ‘बाहुबली’ में काम किया था। वही देवसेना के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया। ऐसे में अनुष्का आदि पुरुष में मां सीता माता का किरदार निभाती तो दर्शकों के बीच फिल्म अलग छाप छोड़ती।

adipurush movie

मृणाल ठाकुर

हाल ही में मृणाल ठाकुर ने ‘सीता रामम’ में सीता का रोल किया था और उनकी शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। ऐसे में कई लोगों ने आदि पुरुष में सीता की भूमिका के लिए मृणाल को भी सजेस्ट किया।

kriti sanon

काजल अग्रवाल

पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, काजल अग्रवाल ‘मगधीरा’ में महारानी का किरदार निभा चुकी है। ऐसे में काजल अग्रवाल भी माता सीता के लिए परफेक्ट रहती।

new movie release

सई पल्लवी

पॉपुलर एक्टर सई पल्लवी यदि कृति सेनन की जगह होती तो और भी बहुत खूबसूरत लगती। दरअसल सई पल्लवी अपने नो मेकअप लुक के लिए मशहूर है। वही सीता यदि बिना मेकअप के नजर आती तो वह ज्यादा खूबसूरत लगती। ऐसे में लोगों का मानना है कि सीता के रोल के लिए सई पल्लवी को चुनना चाहिए था।

adipurush movie

दीपिका पादुकोण

कुछ लोगों ने पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम बताया। दरअसल दीपिका पादुकोण ‘रामलीला’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में अलग किरदार निभा चुकी है। ऐसे में लोगों का मानना है कि दीपिका भी सीता के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती थी।

kriti sanon

आलिया भट्ट

इसके अलावा आलिया भट्ट का नाम भी सामने आया है। गौरतलब है कि आलिया भट्ट को हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में सीता के रोल में देखा जा चुका है। ऐसे में फैंस उम्मीद जता रहे थे कि यदि कृति की जगह आलिया भट्ट होती तो भी सीता का रोल काफी परफेक्ट होता।

new movie release

हालांकि अब ये फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि सीता के रोल में कृति ने कितनी जान डाली है। फ़िलहाल फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है।

मोटापा कम करना है तो करे केवल इस एक फल का सेवन, कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा असर

Google Images
Read Now