परफेक्ट साड़ी लुक के लिए पेयर करें ऐसे ब्लाउज
Paliwalwani

परफेक्ट साड़ी लुक के लिए पेयर करें ऐसे ब्लाउज

Friday, 27 Sep 2024

Image Credit : Google Images
designer blouse designs
Paliwalwani

साड़ी ब्लाउडज डिजाइन

इन दिनों एक्ट्रेस से लेकर ज्यादातर लड़कियां साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करती हैं। चलिए साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आपके साथ कुछ डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन शेयर कर देते हैं।

perfect saree look
Paliwalwani

फुल स्लीव ब्लाउज

विद्या बालन की इस कॉटन साड़ी को भी आप पेयर कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने डिजाइन स्लीव ब्लाउज पेयर किया है।

blouse styles for saree

नेकलाइन ब्लाउज

अनन्या पांडे इस पीले रंग की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने नेकलाइन ब्लाउज पेयर किया है।

trendy blouse ideas

सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज

बी टाउन की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की साड़ी लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया हुआ है।

saree fashion tips

डीप नेक ब्लाउज

टीवी की पार्वती के नाम से मशहूर एक्ट्रेस की लुक से भी आप आइडिया ले सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है।

saree st

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

काजोल ने इस साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है। आपको बता दें कि इन दिनों इस तरह के ब्लाउज का खूब ट्रेंड चल रहा है।

designer blouse designs

नेट साड़ी के लिए डिजाइनर ब्लाउज

अनन्या पांडे ने इस नेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया है। आप चाहे तो एक्ट्रेस की इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

perfect saree look

वी नेक ब्लाउज

वाणी कपूर के इस वी नेक ब्लाउज से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप भी बला की खूबसूरत लगेंगी।

शुक्रवार को करें हल्दी के ये उपाय, भरे रहेंगे धन के भंडार

Google Images
Read Now