TMKOC : इतने आलीशान घर में रहती हैं बबीता जी

Sunday, 23 Apr 2023

Image Credit : Google Images

तारक मेहता की फेमस एक्ट्रेस का घर व्हाइट और गोल्डन कलर की थीम पर सजा हुआ है. अदाकारा ने अपने लिविंग रूम में व्हाइट कलर के सोफे रखे हैं.

मुनमुन दत्ता ने अपने घर में डाइनिंग टेबल भी व्हाइट और गोल्डन कलर की थीम पर बनवाई है. उन्होंने गोल्ड मिरर, कुछ पेंटिंग और व्हाइट लाइट के साथ इसे सजाया है.

ये तस्वीर मुनमुन दत्ता की मां के कमरे की है. हालांकि, एक्ट्रेस की मां उनके साथ कभी-कभी ही रहती हैं इसलिए उनके जाने के बाद वे इसे गेस्ट रूम की तरह भी इस्तेमाल करती हैं

अब बारी आती है मुनमुन दत्ता के खूबसूरत बेडरूम की. जैसा की तस्वीर से साफ है, इसे उन्होंने काफी कलरफुल टच दिया है. मुनमुन दत्ता बताती हैं कि उनके घर में कुल 4 सदस्य रहते हैं

मुनमुन दत्ता अपनी मां और अपनी दो बिल्लियों के साथ इस घर में रहती हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : तारक मेहता ने ठोका असित मोदी पर केस

Google Images
Read Now