Web Series 2024 : 2024 में धूम मचाएगी ये धांसू वेब सीरीज
Paliwalwani

Web Series 2024 : 2024 में धूम मचाएगी ये धांसू वेब सीरीज

Monday, 08 Jan 2024

Image Credit : Google Images
download web series
Paliwalwani

नया साल 2024

साल 2023 फिल्मों और सीरीज के लिहाज से अच्छा रहा। वही अब दर्शक साल 2024 में अपकमिंग फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। जो पहले से ही दर्शकों के दिल में खासी अच्छी जगह बना चुकी है

webseries download
Paliwalwani

2024 धांसू सीरीज

ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2024 में रिलीज होने जा रही कुछ ओटीटी सीरीज की धमाकेदार सीरीज की लिस्ट।

download mirzapur 3

गन्स एंड गुलाब सीजन 2

राजकुमार राव, आदर्श गौरव, दुलकर सलमान, की शानदार वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' के दूसरे सीजन एलान हो चुका है। जो कि अगले साल नेटफ्लिक्स दस्तक देगा।

download panchayat 3

मिर्जापुर 3

प्राइम वीडियो की बेहतरीन सीरीज में से एक मिर्जापुर के अबतक दो सीजन चुके हैं। वही अब फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं।

download family man 3 download

द फैमिली मैन 3

मनोज बाजपेयी की बेहद पसंदीदा सीरीज में से एक 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 के अगले साल आने की उम्मीद है। यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

free download

पंचायत सीजन 3

प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'पंचायत सीजन 3' 2024 में रिलीज होने जा रहा है। इसकी रिलीज डेट साल के शुरुआत में आ सकती है। सीरीज से जितेंद्र भैया का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

download web series

खाकी द बिहार चैप्टर 2

नेटफ्लिक्स की रियल घटना पर आधारित इस सीरीज का भी सीजन 2 अगले साल आएगा। जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।

webseries download

फर्जी 2

शाहिद कपूर की शानदार सीरीज 'फर्जी' का पहला पार्ट दर्शको को खूब पसंद आया। अब ऐसे में इसका दूसरा सीजन भी जल्द दस्तक देगा।

प्यार, प्रगति, पैसा, प्रमोशन और प्रतिष्ठा बढ़ता है एलोवेरा का पौधा

Google Images
Read Now