Sunday, 23 Apr 2023
1. शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण भी बाल झड़ने और टूटते हैं. 2. कई लोगों में बाल झड़ना अनुवांशिक होता है. यानी अगर आपके परिवार में किसी के बाल झड़ते हैं तो यह समस्या आपको भी हो सकती है. 3. कई लोगों में देखा गया है कि बालों का झड़ना विटामिन की कमी के कारण भी होता है. ऐसे में लोगों को फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए.
4. अगर आप लंबे वक्त तक टोपी पहनते हैं या फिर हेलमेट का प्रयोग करते हैं तो आपको बाल झड़ने की दिक्कत हो सकती है. 5. जो लोग बालों में केमिकल का उपयोग करते हैं उन लोगों के भी बाल झड़ने लगते हैं.
अगर आपके बाल झड़ते हैं हफ्ते में दो दिन हल्के हाथों से सर पर मसाज किया करें. इस से खून का दौरान तेज होगा और बालों तक पौषक तत्व पहुंचेंगे.
नारियल का तेल और एलोवेरा का मिश्रण बाल झड़ने से रोकता है. इसके लिए आपको 2 चम्मच नारियल का तेल एक चम्मच एलोवेरा में मिलाना होगा. जिसके बाद उसे सिर पर हल्के हाथों से मसाज करना होगा.
प्याज का रस के मसाज से भी आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मच प्यास रस निकाल कर. 1 चम्मच सरसों या नारियल के तेल में मिलाना होगा. जिसकी हफ्ते में तीन दिन हल्के हाथों से मसाज करनी होगी. यह करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे.
आंवला और नारियल का मिश्रण आपके बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता है. इसके लिए आपको 6-7 आंवला को काट कर उसे नारियल के तेल में फ्राइ करना होगा. जिसके बाद आप तेल को छान लें और उसे बोतल में घर कर रख लें. इस तेल को हफ्ते में 3 से 4 बार बालों में अप्लाई करें.
भूलकर भी फ्रिज में न रखे इन फलों को बन जाते है जहर के सामान