Wednesday, 03 May 2023
धन की देवी माँ लक्ष्मी जिस घर में प्रवेश करती है वह कभी धन की कमी नहीं रहती
क्या आप जानते है माँ लक्ष्मी घर में पधारने के पहले यह 5 संकेत देती है, इन शुभ संकेतो को कभी नज़र अंदाज नहीं करना चाहिए
हिन्दू धर्म में शंख को पवित्र माना गया है, सुबह उठाते ही कानो में शंख की ध्वनि सुनाई दे तो इसका अर्थ है माता लक्ष्मी आपके घर दस्तक देने वाली है
झाड़ू में लक्ष्मी का वास् होता है सुबह घर से निकलते वक़्त यदि कोई झाड़ू लगाता दिख जाये तो यह माँ लक्ष्मी के आने के संकेत है
अगर परिवार के लोग मांसाहार और नशे से दूर रहने लगे, व् उन्हें भूख भी कम लगने लगे तो यह भी लक्ष्मी के पधारने का संकेत है
लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है, उल्लू का दिखना भी सुबह संकेत देता है
गर्मियों में रखें अपनी सेहत का ध्यान, डाइट में शामिल करें इन चीजों को