गर्मी में फ्रिज से कई गुना लाभकारी है मटके का पानी, जाने फायदे
Paliwalwani

गर्मी में फ्रिज से कई गुना लाभकारी है मटके का पानी, जाने फायदे

Sunday, 07 May 2023

Image Credit : Google Images
pot water benefits
Paliwalwani

गर्मियों में प्यास बुझाने और गले को ठंडक पहुंचाने के लिए लोग जमकर फ्रिज का पानी पीते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज का पानी पीने से आपको कई सारे नुकसान हो सकते हैं.

clay pot
Paliwalwani

खुद को रोगों से दूर रखना चाहते हैं और ठंडे पानी से प्यास बुझा ना चाहते हैं तो आप मटके का विकल्प चुन सकते हैं.

matke ka pani

मिट्टी के बर्तन में पानी पीने से मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है. पाचन शक्ति को बढ़ावा मिलता है और इससे और भी कई फायदे हैं जानते हैं इसके बारे

fridge water

मटके का पानी पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिससे आपके बीमारियों की चपेट में आने से बच जाते हैं.

health update

गर्मियों में अक्सर लोग हीटवेव की वजह से बीमार पड़ जाते हैं लेकिन अगर आप मटके का पानी पीते हैं तो आप लू की समस्या से बच सकते हैं.

pot water

कई बार हम फ्रिज का पानी पीने से सर्दी जुकाम के शिकार हो जाते हैं, गले में खराश की शिकायत हो जाती है. लेकिन अगर आप मटके का पानी पीते हैं तो आप को ठंडक भी मिलती है और आप को खराश की समस्या भी नहीं होती.

pot water benefits

जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत होती है उनके लिए मटके का पानी काफी फायदेमंद होता है क्योंकि मिट्टी में आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है.

clay pot

मटके का पानी पीने से पेट से जुड़ी परेशानियां ठीक हो सकती है इससे एसिडिटी की शिकायत दूर होती है और साथ ही पाचन तंत्र भी बेहतर होता है.क्योंकि मिट्टी में अल्कलाइन गुण होते हैं

matke ka pani

मटके का पानी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि मटके का पानी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है इससे स्किन हेल्दी बनती है.

मिट्टी में anti-inflammatory तत्व पाए जाते हैं जो दर्द कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं अगर आपको शरीर में दर्द रहता है तो आप मटके का पानी पिएं.

मिट्टी में anti-inflammatory तत्व पाए जाते हैं जो दर्द कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं अगर आपको शरीर में दर्द रहता है तो आप मटके का पानी पिएं.

हरसिंगार का फूल दिलाएगा गंजेपन और बाल झड़ने की समस्या से निजात

Google Images
Read Now