डेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेमेंट के लिए क्या है सही और सुरक्षित ऑप्शन?
Paliwalwani

डेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेमेंट के लिए क्या है सही और सुरक्षित ऑप्शन?

Friday, 02 Jun 2023

Image Credit : Google Images
debit card
Paliwalwani

आजकल ज्यादातर बिजनेस स्वाइप मशीन रखने लगे हैं जिससे आपको हमेशा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ती है.

credit card
Paliwalwani

आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है.

which is better

आजकल ज्यादातर लोग अपने पास हमेशा क्रेडिट कार्ड लेकर चलते हैं और उसी से सभी जगह पेमेंट भी करते हैं.

valuable card

हालांकि, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के अपने अपने फायदे होते हैं.

debit card

अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठता होगा कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड दोनों में से किससे पेमेंट करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं.

credit card

क्रेडिट कार्ड के रिपेमेंट के लिए मिलता है टाइम

अगर आप क्रेडिट कार्ड से कहीं भी पेमेंट करते हैं तो आपको उसके रीपेमेंट के लिए काफी टाइम मिल जाता है. लेकिन डेबिट कार्ड से खर्च करने के लिए आपके अकाउंट में पैसे होना जरूरी होता है.

which is better

क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर आपको कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं. जबकि डेबिट कार्ड में आपको इस तरह के ऑफर्स बहुत कम देखने को मिलते हैं.

valuable card

ईएमआई पर खरीदना हो जाता है आसान

अगर आप कोई चीज ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड के जरिए यह काफी आसान हो जाता है.

debit card

जबकि डेबिट कार्ड पर आपको इस तरह की सुविधा बहुत कम देखने को मिलती है. क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी चीज की ईएमआई करवाकर आप बाद में आसान किस्तों में उसका भुगतान कर सकते हैं.

credit card

लेकिन आपको इसका भुगतान टाइम पर करना होता है. ऐसा नहीं करने पर इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.

which is better

फर्जी लेनदेन का नुकसान नहीं उठाना पड़ता

अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं. इससे आपको भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है.

valuable card

जबकि अगर आपके क्रेडिट कार्ड को कोई और इस्तेमाल करता है तो आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को इसकी सूचना दे सकते हैं.

debit card

इससे फर्जी लेनदेन की भरपाई आपको नहीं करनी पड़ती है. बता दें कि वीजा और मास्टरकार्ड जैसी कंपनियां ऐसी ही परिस्थितियों के लिए जीरो लाइबिलिटी कवरेज देती हैं.

नई संसद के उद्घाटन की झलकियां

Paliwalwani
Read Now