Monopoly Stocks : ऐसे शेयर्स जिनका मार्केट पर है कब्ज़ा, दूर दूर तक कोई टक्कर देने वाला नहीं

Thursday, 27 Apr 2023

Image Credit : Google Images

आज हम सबसे बढ़िया मोनोपोली शेयर्स के बारे में बात करेंगे. दोस्तों मोनोपोली का मतलब होता है एक ऐसी कंपनी जिन्हे टक्कर देने वाला अन्य कोई दूसरा नहीं होता है. और अगर होता भी है तो वह इस कंपनी के मोनोपोली बिजनेस के सामने बहुत छोटा होता है जिससे कि ज्यादातर मार्केट पर कब्जा इसी कंपनी का हो जाता है।

इस प्रकार दूसरा कोई विरोधी इनके टक्कर में आने की कोशिश भी नहीं करता है। ऐसे में शेयर में निवेश एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है, तो आइये जानते है कौनसे है ये स्टॉक

Coal India

कोल इंडिया लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है और भारतीय कोयला उद्योग में इसकी प्रमुख स्थिति है।

Hindustan Zinc Ltd.

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एक भारतीय खनन और धातु कंपनी है जो ज़िंक, सीसा और चांदी का उत्पादन करती है। यह दुनिया के सबसे बड़े ज़िंक उत्पादकों में से एक है

Asian Paints

एशियन पेंट्स लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी है जो सजावटी और औद्योगिक पेंट की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है। भारतीय पेंट उद्योग में इसकी एक प्रमुख पकड़ है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में से एक है

IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है जो भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकटिंग, खानपान और पर्यटन संचालन को संभालती है। इसका कोई दूसरा विरोधी भारत में नहीं है

Hindustan Aeronautics Ltd.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड विमान, हेलीकॉप्टर और संबंधित घटकों का डिजाइन, विकास और निर्माण करता है. यह भारत में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों पर हावी है

NOCIL

NOCIL भारत में रबर रसायनों का एक प्रमुख उत्पादक है, जिसका उपयोग टायर और अन्य रबर-आधारित सामान बनाने में किया जाता है। रबर रसायन उद्योग में कंपनी की मजबूत स्थिति है.

Nestle

नेस्ले दुनिया की अग्रणी पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण कंपनी में से एक है, जिसका भारत की Cerelac इंडस्ट्री में 96% से ज्यादा का मार्केट कवर है

ITC

वैसे तो ITC ने बहुत से प्रोडक्ट बाजार में उतर रखे है परन्तु 10 में से 7 सिगरेट ब्रांड ITC के है जिन्होंने 77% प्रतिशत मार्केट पर कब्ज़ा किया हुआ है

अपनी डाइट में शामिल करे ये फूड्स, नहीं होगी विटामिन बी 12 की कमी

Google Images
Read Now