Thursday, 27 Apr 2023
आज हम सबसे बढ़िया मोनोपोली शेयर्स के बारे में बात करेंगे. दोस्तों मोनोपोली का मतलब होता है एक ऐसी कंपनी जिन्हे टक्कर देने वाला अन्य कोई दूसरा नहीं होता है. और अगर होता भी है तो वह इस कंपनी के मोनोपोली बिजनेस के सामने बहुत छोटा होता है जिससे कि ज्यादातर मार्केट पर कब्जा इसी कंपनी का हो जाता है।
इस प्रकार दूसरा कोई विरोधी इनके टक्कर में आने की कोशिश भी नहीं करता है। ऐसे में शेयर में निवेश एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है, तो आइये जानते है कौनसे है ये स्टॉक
कोल इंडिया लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है और भारतीय कोयला उद्योग में इसकी प्रमुख स्थिति है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एक भारतीय खनन और धातु कंपनी है जो ज़िंक, सीसा और चांदी का उत्पादन करती है। यह दुनिया के सबसे बड़े ज़िंक उत्पादकों में से एक है
एशियन पेंट्स लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी है जो सजावटी और औद्योगिक पेंट की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है। भारतीय पेंट उद्योग में इसकी एक प्रमुख पकड़ है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में से एक है
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है जो भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकटिंग, खानपान और पर्यटन संचालन को संभालती है। इसका कोई दूसरा विरोधी भारत में नहीं है
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड विमान, हेलीकॉप्टर और संबंधित घटकों का डिजाइन, विकास और निर्माण करता है. यह भारत में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों पर हावी है
NOCIL भारत में रबर रसायनों का एक प्रमुख उत्पादक है, जिसका उपयोग टायर और अन्य रबर-आधारित सामान बनाने में किया जाता है। रबर रसायन उद्योग में कंपनी की मजबूत स्थिति है.
नेस्ले दुनिया की अग्रणी पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण कंपनी में से एक है, जिसका भारत की Cerelac इंडस्ट्री में 96% से ज्यादा का मार्केट कवर है
वैसे तो ITC ने बहुत से प्रोडक्ट बाजार में उतर रखे है परन्तु 10 में से 7 सिगरेट ब्रांड ITC के है जिन्होंने 77% प्रतिशत मार्केट पर कब्ज़ा किया हुआ है
अपनी डाइट में शामिल करे ये फूड्स, नहीं होगी विटामिन बी 12 की कमी