पुराने तालों के जुड़े ये उपाय, चमका देंगे आपकी किस्मत
Paliwalwani

पुराने तालों के जुड़े ये उपाय, चमका देंगे आपकी किस्मत

Tuesday, 25 Apr 2023

Image Credit : Paliwalwani
lock remedies
Paliwalwani

हर घर में पुराना ताला तो मौजूद होता ही होता है. घर में पुराने पड़े ताले को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. उसे किसी काम का नहीं समझते लेकिन क्या आपको पता है यह आपको कई बुरी बलाओं से सुरक्षित रख सकता है. जिस पुराने ताले को लोग फेक देते हैं या फिर उसे बेच देते हैं, वह ताला कई लोगों की किस्मत के दरवाजों को खोल देता है उन्हें कई परेशानियों से बचाता है

old unused lock
Paliwalwani

मान्यता है कि अगर किसी को बुरे सपने आते हैं और वह ठीक से सो नहीं पाता है तो अगर वह अपने तकिए के नीचे पुराने साले को रखता है तो उसे अच्छी और गहरी नींद आएगी.

fortune

पुराने ताले का इस्तेमाल शनि की महादशा को कम करने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए आपको शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में पुराना ताला अर्पित करना चाहिए.

vastu tips

कई बार तालों में जंग लग जाती है तो आपको बता दें कि कभी भी जंग लगे लोहे के ताले को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह कुंडली में शनि ग्रह को कमजोर करता है.

Shani dev

जिन लड़कियों की शादी में दिक्कत आ रही हो तो ऐसे में उस लड़की के नाम का मन्नत के तौर पर पुराना ताला किसी मंदिर में बंद करके टांग देना चाहिए. उस ताले को तब तक नहीं खोलना चाहिए, जब तक के लिए उसकी बेटी की शादी पक्की ना हो जाए.

marriage problem

क्या आप जानते हैं इस शनिवार के दिन ताला नहीं खरीदना चाहिए और ना तो अपने घर का ताला किसी को भी देना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है.

lock remedies

किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हों तो पुराने ताले को देखकर ना निकलें या अशुभ माना जाता है. इससे उस दिन के काम नहीं बनते हैं.

old unused lock

कई बार लोग पुराने साले को या तो बेच देते हैं या फिर फेंक देते हैं लेकिन यह काम कभी नहीं करना चाहिए इससे शनिदेव का को झेलना पड़ सकता है.

FD में निवेश से पहले बैंक की ये चीज़े करले चेक, तगड़े रिटर्न के साथ मिलेगी सुरक्षा भी

Google Images
Read Now