घर में रखे सांप की केंचुली, मिलेगी अपार सफलता
Paliwalwani

घर में रखे सांप की केंचुली, मिलेगी अपार सफलता

Wednesday, 03 Jan 2024

Image Credit : Google Images & FreePik
snack skin
Paliwalwani

सांप की केचुंली

वास्तु से लेकर स्वास्थ्य तक सांप की केंचुली के कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं कि इसे घर में रखने से क्या फायदे होते हैं?

snack skin
Paliwalwani

औषधि के रूप में उपयोग

सांप की केंचुली स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसका उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में भी किया जाता है।

snack skin

घर में सांप की केंचुली रखना

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो घर में सांप की केंचुली रखना चाहिए। इसे स्वप्न में देखना कुबेर के प्रसन्न होने का संकेत होता है।

snack skin

भूत-प्रेत की बाधा से छुटकारा

सांंप की केंचुली को पीसकर उसमें हींग और सूखी नीम की पत्तियां मिलाकर गाय के ऊपले में डाल लें। इसे मंगलवार के दिन मिट्टी के सकोरे पर रखकर घुमाएं। ऐसा करने से भूत-प्रेत की बाधा दूर होने लगती है।

snack skin

कार्यक्षेत्र में तरक्की

अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो घर में सांप की केंचुली रखें। ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है।

snack skin

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना

घर में मां लक्ष्मी के वास के सांप की केंचुली रखना चाहिए। ध्यान रहे कि यह केंचुली अखंडित रहे। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होने लगती हैं।

snack skin

सपने में केंचुली देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सांप की केंचुली दिखना शुभ होता है। इसका अर्थ है कि जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है।

snack skin

धन की प्राप्ति योग

घर में सांप की केंचुली रखने से धन प्राप्ति का योग बनता है। इसके अलावा परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

पत्थरचट्टा : स्वस्थ किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है ये पत्ता

Google Images
Read Now