Wednesday, 26 Apr 2023
वैवाहिक जीवन में स्त्रियों के लिए मंगलसूत्र एक विशेष महत्व रखने वाला आभूषण होता है पर इसके पीछे की वजह और भी विशेष महत्त्व रखती है
जब मंगलसूत्र पहनाया जाता है तब पंडित जी एक श्लोक पढ़ते है जिसे मंगल स्त्रोत्र कहा जाता है जिससे वो मंगल (शुभ) फल देने वाला हो जाता है
मंगलसूत्र में लगे काले मनके भगवान शिव का प्रतीक है और पति की लम्बी आयु सुनिश्चित करते है
मंगलसूत्र में इस्तेमाल किया हुआ सोना बृहस्पति का प्रतीक है और आपके भाग उदय का कारक है, इससे ये वैवाहिक जीवन में खुशहाली भी लता है
मंगलसूत्र में इस्तेमाल हुआ हुआ धागा केतु का प्रतीक है जो वैवाहिक जीवन को जोड़ कर रखता है और सम्बन्ध मजबूत बनता है
मंगलसूत्र सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर महिलाओं के दिमाग और मन को शांत रखता है
मंगलसूत्र सोने से निर्मित होता है और सोना शरीर में बल व ओज बढ़ानेवाली धातु है
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण? किन 2 राशि वालो को रहना होगा विशेष सावधान?