मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने के लिए करे इन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल
Paliwalwani

मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने के लिए करे इन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल

Friday, 27 Sep 2024

Image Credit : Google Images
yoga aur mastishk
Paliwalwani

दिमाग के लिए योगासन

मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने के लिए ध्यान और योग को दिनचर्या का हिस्सा बना लें। योग एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे फायदेमंद योगासन के बारे में बताया है, जो दिमाग की ताकत को बढ़ाने का काम करते हैं।

dimaag ki taqat badhane ke asanas
Paliwalwani

सर्वांगासन करें

रोजाना सुबह के समय सर्वांगासन का अभ्यास करना फायदेमंद होता है। इससे दिमाग का रक्त प्रवाह बेहतर होता है, जिससे सोचने की क्षमता बढ़ती है।

yoga expert ke tips

पद्मासन में बैठे

दिमाग की एकाग्रता बढ़ाने के लिए पद्मासन का अभ्यास किया जाता है। इस आसन का नियमित अभ्यास करने से हर काम में ध्यान लगता है।

yoga se concentration

भ्रामरी प्राणायाम

ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए प्राणायाम का अभ्यास करना भी अच्छा माना जाता है। भ्रामरी प्राणायाम को आप सुबह के समय कर लेंगे तो एकाग्रता और याददाश्त तेज होगी।

mastishk ke liye yoga

बालासन करें

रोजाना बालासन करने से दिमाग की सेहत को दुरुस्त रखा जा सकता है। दिमाग में चल रहे गैर जरूरी विचारों पर नियंत्रण पाने में भी इस आसन से मदद मिलती है।

dhyan aur str

वज्रासन का अभ्यास करें

खाना खाने के बाद भी आप वज्रासन की मुद्रा में बैठ सकते हैं। इस आसन का अभ्यास करने से दिमाग की ताकत बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

yoga aur mastishk

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

किसी भी काम को करते समय ध्यान भटकता रहता है तो अनुलोम-विलोम प्राणायाम कर लें। इससे ब्रेन पावर बढ़ाने में मदद मिलती है।

dimaag ki taqat badhane ke asanas

हलासन करें

अगर आप हलासन का अभ्यास नियमित तौर पर कर लेते हैं तो दिमाग की याददाश्त को बढ़ाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

कैल्शियम: अपने शरीर को ताकतवर बनाने का सीक्रेट हथियार!

Google Images
Read Now