चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने Q4 के नतीजे एवं Final Dividend किया घोषित, जाने

Thursday, 27 Apr 2023

Image Credit : Google Images

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 27 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया.

निदेशक मंडल ने वर्ष 2022-2023 के लिए 33.25 करोड़ रुपये के बकाया वरीयता शेयरों पर 6.65 प्रतिशत के वरीयता लाभांश की भी सिफारिश की है।

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने पिछली तिमाही में रिपोर्ट किए गए 144.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 602 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,013 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रॉफिट दर्ज किया।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर ने पिछले एक साल में 19% का प्रॉफिट दिया है आज शेयर प्राइस 304.85 है

Monopoly Stocks : ऐसे शेयर्स जिनका मार्केट पर है कब्ज़ा, दूर दूर तक कोई टक्कर देने वाला नहीं

Google Images
Read Now