Friday, 02 Jun 2023
अगर आप लंबे समय से एक रिश्ते में हैं तो यह जरूरी है कि इसमें ताजगी को बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखा जाए.
1. अपने पार्टनर को हमेशा यह महसूस कराएं कि आपके लिए वे सबसे खास हैं. इसके लिए आप उनके लिए वक्त निकालें और दोनों साथ में वीक में एक दिन नाइट डेट पर जरूर जाएं. अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ छोटी सी भी चीज करे तो उसे थैंक्स करना ना भूलें.
2. अगर आप आपस के रिश्ते को स्पेशल नहीं बनाएं रखेंगे तो ये आपके लाइफ को बोरिंग बना देगा. इसलिए हमेशा अपने पार्टनर को स्पेशल ट्रीटमेंट दें और उन्हें सरप्राइज आदि देते रहें.
3. बात करे बेहतर होगा की पार्टनर से आप सवाल पूछें और कुछ नहीं तो ऑफिस, घर, रिलेटिव, पड़ोसी या मूवी रिव्यू आदि से जुड़ी बातों पर ही सवाल करें. इससे आपस में कॉम्यूनिकेशन बना रहेगा और आपके रिश्ते में ताजगी रहेगी.
4. आपस के छोटे छोटे झगड़ों को इग्नोर करें और एक दूसरे की उन चीजों को एप्रीशिएट करें जो आपको उनकी पसंद है.
5. अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो बेहतर होगा कि आप सप्ताह में एक दिन बच्चों से ब्रेक लें. इसके लिए आप या तो बेबीसिटर अरेंज करें या दादी नानी की मदद लें. पूरे एक दिन आप कुछ ऐसा काम करें जिसे करना आप दोनों हमेशा से पसंद करते आए हैं. साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाएं, पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का इस्तेमाल करें, मूवी देखें, डेट पर जाएं और इस दौरान केवल पुरानी बातें याद कर एन्जॉय करें.
डेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेमेंट के लिए क्या है सही और सुरक्षित ऑप्शन?