Tuesday, 25 Apr 2023
शिव मूर्ति घर में स्थापित करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि मान्यताओं के अनुसार महादेव की किस तरह की मूर्ति घर में रखनी शुभ मानी जाती है और किस तरह की नहीं.
परिवार के साथ बैठे हुए महादेव घर में खुशहाली लाते हैं. इस तरह की प्रतिमा को घर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
मान्यता है कि शिव-पार्वती की मूर्ति घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है.
नंदी बैल को शिव जी की सवारी माना जाता है. इसीलिए मान्यताओं के अनुसार नंदी पर बैठे हुए शिव जी घर के लिए चमत्कारी साबित होते हैं.
ध्यानमग्न मुद्रा में बैठे हुए महादेव की मूर्ति को भी घर में रखना अच्छा माना जाता है.
ऐसे तो भगवान शिव को भोला भंडारी कहा जाता है वे हर प्रकार की पूजा से प्रसन्न होते है, लेकिन लोग अक्सर इस बात पर ध्यान नहीं देते कि महादेव की किस प्रकार की तस्वीर या मूर्ति घर में रखी जानी चाहिए और किस तरह की नहीं. असल में भगवान शिव के कई रूप हैं और उनकी मूर्ति भी कई अलग-अलग मुद्राओं व अवस्थाओं में मिलती है. माना जाता है कि कुछ विशेष प्रकार की महादेव की प्रतिमाएं ही घर में रखी जानी चाहिए.
घर में भगवान शिव की ऐसी प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है जिसमें वे प्रसन्न नजर आ रहे हों. इससे घर में शांति बनी रहती है.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार शिव जी की मूर्ति को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. 2. क्रोधित महादेव की प्रतिमा को घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता. 3. परिवार के साथ भगवान शिव प्रतिमा में खड़े हुए नहीं होने चाहिए. 4. ध्यान रहे कि भगवान शिव की मूर्ति के आस-पास गंदगी बिलकुल नहीं होनी चाहिए.
घर में चाहते है सुख शांति तो मंदिर में न रखें इन देवी-देवताओं की मूर्ति