मंगलवार को कर लें इनमें से कोई भी एक काम, सभी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति
Paliwalwani

मंगलवार को कर लें इनमें से कोई भी एक काम, सभी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

Monday, 08 May 2023

Image Credit : Google Images
hanuman jim good health
Paliwalwani

मंगलवार का दिन बजरंग बली का दिन है. इस दिन पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आ रहे हर संकट को टाला जा सकता है. इस दिन कई लोग हनुमान जी को खुश करने के लिए मंगलवार का व्रत रखते हैं. इस दिन व्रत के साथ कुछ उपाय करके भी आप हनुमान जी की विशेष कृपा पा सकते हैं.

bajrang bali
Paliwalwani

अच्छी जॉब के लिए

अगर किसी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल रही है. कड़ी मेहनत के बाद भी असफलता ही हाथ लग रही है. तो मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. साथ ही बजरंगबली को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें. इससे नौकरी के योग बनने लगेंगे.

bajrang bali ko prasann karne ke upay

घर में सुख-समृद्धि के लिए

घर में सुख-समृद्धि के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी को 21 मंगलवार तक गुड़ और चना अर्पित करें. इसके बाद 21वें मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होंगे और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे.

hanuman jim good health

मंगल ग्रह दे रहा है अशुभ फल

अगर किसी व्यक्ति को मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे मन से नकारात्मक विचार दूर हो जाते हैं और भय से मुक्ति मिलती है.

bajrang bali

बीमारी से छुटकारा पाने के लिए

किसी भी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन एक लोटे में जल लेकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखें और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और पाठ पूरा होने के बाद जल ग्रहण कर लें. ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है.

bajrang bali ko prasann karne ke upay

मांगलिक दोष दूर करने के लिए

किसी व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष है तो मंगलवार के दिन थोड़ा या गुड़ लेकर उसे रोटी में लपेट कर लाल गाय को खिला दें. ऐसा करने से मांगलिक दोष दूर होता है.

hanuman jim good health

पढाई में मन लगाने के लिए

अगर आपका मन पढाई में नहीं लगता तो रोज सुबह जल्दी उठ कर नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करे. और बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं| हरहु कलेश विकार| इस चैपाई का नियमित जाप करे.

भारत की 5 वीर हिन्दू रानियाँ जिनसे घबराते थे मुग़ल और अंग्रेज

Google Images
Read Now