Monday, 08 May 2023
मंगलवार का दिन बजरंग बली का दिन है. इस दिन पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आ रहे हर संकट को टाला जा सकता है. इस दिन कई लोग हनुमान जी को खुश करने के लिए मंगलवार का व्रत रखते हैं. इस दिन व्रत के साथ कुछ उपाय करके भी आप हनुमान जी की विशेष कृपा पा सकते हैं.
अगर किसी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल रही है. कड़ी मेहनत के बाद भी असफलता ही हाथ लग रही है. तो मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. साथ ही बजरंगबली को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें. इससे नौकरी के योग बनने लगेंगे.
घर में सुख-समृद्धि के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी को 21 मंगलवार तक गुड़ और चना अर्पित करें. इसके बाद 21वें मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होंगे और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे.
अगर किसी व्यक्ति को मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे मन से नकारात्मक विचार दूर हो जाते हैं और भय से मुक्ति मिलती है.
किसी भी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन एक लोटे में जल लेकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखें और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और पाठ पूरा होने के बाद जल ग्रहण कर लें. ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है.
किसी व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष है तो मंगलवार के दिन थोड़ा या गुड़ लेकर उसे रोटी में लपेट कर लाल गाय को खिला दें. ऐसा करने से मांगलिक दोष दूर होता है.
अगर आपका मन पढाई में नहीं लगता तो रोज सुबह जल्दी उठ कर नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करे. और बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं| हरहु कलेश विकार| इस चैपाई का नियमित जाप करे.
भारत की 5 वीर हिन्दू रानियाँ जिनसे घबराते थे मुग़ल और अंग्रेज